कोरबा । सर्वमंगला कनबेरी मार्ग पर पिछली रात एक मालवाहक को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। सुबह तक ट्रक से धुआं निकल रहा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है,जिसके द्वारा मामले की जांच की ही जा रही है।
उरगा थाना अंतर्गत सर्वमंगला कनबेरी मार्ग पर इस घटना को अंजाम दिया गया । यहां एक ट्रक में किसी ने आग लगा दी। इसके पीछे किसकी भूमिका रही, इस बात का पता नहीं चल सका है लेकिन आग लगने के कारण ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। सुबह तक ट्रक से आग और धुआं निकल रहा था। लोगों की नजर जैसे ही ट्रक पर पड़ी वैसे ही सर्वमंगला पुलिस चौकी को सूचना दी गई। संभावित है, कि बीती रात ट्रक में आग लगी होगी। सहायता नहीं मिल पाने के कारण ट्रक पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई। घटना में वाहन स्वामी को लाखों का नुकसान हुआ। मौके पर न तो ट्रेलर का चालक मौजूद था और ना ही परिचालक। इसलिए अन्य संबंधित तथ्यों के बारे में सम्यक जानकारी नहीं मिल सकी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा में आगजनी का प्रकरण दर्ज किया जाएगा और आगे जांच के साथ उचित कार्रवाई की जाएगी।