जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 सितम्बर को नवगठित जिला सक्ती के भ्रमण पर रहेंगे और वे सक्ती जिले के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 9 सितम्बर को दोपहर 1.55 बजे मनेन्द्रगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.35 बजे सक्ती स्टेडियम ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे। दोपहर 2.40 बजे से शाम 4.40 बजे तक वे स्क्ती स्टेडियम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक रोड शो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ कार्यक्रम, बड़ादेव स्थापना महापूजन कार्यक्रम, कलेक्टर कार्यालय का शुभारंभ कार्यक्रम और विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन तथा अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 4.45 बजे कालेज ग्राउण्ड जेठा, सक्ती से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।