जम्मू, १९ अक्टूबर ।
जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर अब्दुल्ला शनिवार को पहली बार जम्मू आएंगे। जम्मू पहुंचते ही वह सबसे पहले पार्टी मुख्यालय शेर-ए-कश्मीर भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उनके स्वागत के पार्टी कार्यकर्ता दिनभर तैयारियों में लगे रहे। दिन भर शेर-ए-कश्मीर भवन को सजाने का कार्य चलता रहा। पार्टी कार्यालय में उमर अब्दुल्ला के स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर भी चला। उमर अब्दुल्ला अक्सर जम्मू आने पर पार्टी कार्यालय जाते हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलते रहते हैं लेकिन इस बार मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार शेर-ए-कश्मीर भवन आ रहे हैं।
उनके जम्मू पहुचने की सूचना से ही नेकां कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। नेकां के सचिव बशीर अहमद ने कहा कि उमर अब्दुल्ला लोक प्रिय नेता हैं।