जांजगीर-चांपा । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय मे आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के समीप खोखसा में नवनिर्मित रेल्वे ओव्हरब्रिज का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि 10 साल के लंबे इंतजार के बाद आज इसका उदघाटन हुआ। इसके बन जाने से अब लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी। यह ओव्हरब्रिज चांपा और जांजगीर को जोडऩे का काम करेगा। गौरतलब है कि जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय से गुजरने वाली हावड़ा-मुम्बई रेल मार्ग में इस रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण से क्षेत्रवासियों को अब बारहमासी बाधारहित आवागमन की सुविधा हो गई है। इसके निर्माण से प्रतिदिन लगभग 9 से 10 हजार लोगों को जिला कलेक्टोरेट तथा तहसील कार्यालय तक आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। 1168 मीटर लम्बाई के इस ब्रिज का निर्माण 29 करोड़ रूपए से अधिक की राशि से किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जांजगीर चम्पा से वर्चुवल रूप से कार्यक्रम से जूड़े इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत प्रयासों से इसे स्वीकृत कराया गया था। यह ब्रिज जांजगीर और चांपा को जोड़ रहा है। हम सब मिल जुलकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करेंगें। डॉ महंत ने पुल के शुभारंभ होने पर क्षेत्र की जनता को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सांसद जांजगीर-चांपा श्री गुहाराम अजगल्ले ने खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज के शुभारंभ होने से जिलेवासियों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि इस ब्रिज के शुभारंभ से चांपा और जांजगीर के निवासियों में खुशी की लहर है। यह पल जांजगीर-चांपा जिले के इतिहास में कई वर्षों तक याद रखा जाएगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक जांजगीर ने कार्यक्रम कहा यह रेलवे ओवर ब्रिज के लिए हम सबने मिल जुलकर प्रयास किया है। यह ब्रिज जनताओं को समर्पित है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी जनप्रतिनिधियों व आमजनों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों इस रेलवे ब्रिज को हम क्षेत्रवासियों को समर्पित कर रहे हैं। इस रेलवे ब्रिज का निर्माण 2013 में प्रारंभ हुआ था जोकि 2023 में समाप्त हुआ। जांजगीर-चांपा जिले की पुष्पा चंद्रा ने मुख्यमंत्री से वर्चुअल बातचीत करते हुए कहा कि 10 साल बाद इस ओव्हरब्रिज का उदघाटन हो रहा है। इससे अंचल के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आज पुरी हुई है। श्वेता जायसवाल ने कहा कि जाज्वल्य देव की नगरी के नाम से जाना जाने वाला जांजगीर में एक दशक के इंतजार के बाद इस ब्रिज का लोकार्पण हो रहा है। यह सभी जांजगीर वासियों के लिए हर्ष का विषय है। सेवानिवृत्त आयुर्वेद अधिकारी डॉ परसराम शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जन के मन में यह विश्वास है भूपेश है तो भरोसा है जांजगीर-चांपा को आज बड़ी सौगात मिली है। इससे आवागमन की सुविधा सुगम होगी। एंबुलेंस चालक श्री विजय थवाईथ ने कहा कि इस ओव्हरब्रिज के बनने से अब मरीजों को पहले रेल्वे फाटक के बंद होने से इंतजार करना पड़ता था अब इससे छुटकारा मिल गया है। मरीजों को लाने ले जाने में अब सहुलियत होगी। हम सब मुख्यमंत्री के प्रति आभारी है। इस अवसर पर छ.ग. राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री डॉ. रामसुन्दर दास महंत, छ.ग. राज्य शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला श्री भगवानदास गढ़वाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा श्री जय थवाईत, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल श्रीमती मंजू सिंह, सदस्य रोजगार गारंटी परिषद् श्रीमती शेषराज हरवंश, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्री रमेश पैगवार, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्री श्रीराम पप्पू बघेल, सदस्य खाद्य आयोग श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, सदस्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड श्री नारायण खण्डेलिया, सदस्य उर्दु अकादमी श्री गुलाबुद्दीन खान, सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड श्री हरप्रसाद साहू, पूर्व विधायक श्री मोतिलाल देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्री अजीत साहू, कृषि उपज मंडी नैला के अध्यक्ष श्री ब्यास नारायण कश्यप, श्री दिनेश शर्मा, इजीनियर रवि पांडेय, श्री देवेश सिंह, रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विकास कश्यप सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।