कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार 22 मई को कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्वान्ह लगभग 11 बजे राजधानी के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिर्रा के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री 12 बजे ग्राम चिर्रा के रीपा का अवलोकन कर स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ग्राम चिर्रा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर अनेक विकास कार्याे का लोकार्पण, भूमिपूजन व शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात देंगे। साथ ही आमजनों से भेंट मुलाकात कर शासकीय योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे।

लगभग 71 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री बघेल ग्राम चिर्रा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। श्री बघेल विधानसभा रामपुर क्षेत्र अंतर्गत लगभग 71 करोड़ 23 लाख से अधिक राशि के 65 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। जिसके अंतर्गत 44 करोड़ 33 लाख राशि के 33 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 26 करोड़ 90 लाख से अधिक राशि के 32 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्य शामिल हैं।

ये प्रमुख विकास कार्य जिनका करेंगे लोकार्पण

रामपुर विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। जिसके तहत लोक निर्माण विभाग उपसंभाग कोरबा के अंतर्गत 28 करोड़ 28 लाख के चांपा गेवरा रेलमार्ग पर उरगा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग कोरबा संभाग में 9 करोड़ 14 लाख 88 हजार के तिलाईडबरा से करतला रोड तक 2 कि.मी. लंबा सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित 4 कार्य, वन विभाग के अंतर्गत 2 करोड़ 24 लाख 93 हजार के 8 सड़क निर्माण कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के 8 कार्य हेतु 2 करोड़ 14 लाख 57 हजार, जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत 1 करोड़ 81 लाख 91 हजार के 10 विभिन्न कार्य तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 6 करोड़ 8 लाख 76 हजार के 2 कार्य शामिल हैं।

विद्युत मण्डल के लिए करीब 4 करोड़ के 2 कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन

शिलान्यास एवं भूमिपूजन के कार्यों के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 20 करोड़ 53 लाख 77 हजार के 22 कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल कंपनी मर्यादित कोरबा के 3 करोड़ 99 लाख 63 हजार के 2 कार्य, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल संभाग कोरबा अंतर्गत 1 करोड़ 42 लाख 24 हजार के 2 कार्य तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 94 लाख 60 हजार के 6 कार्य शामिल हैं।

कुदमुरा में ठाकुरदेव स्थल पर पूजन, सामजिक प्रमुखों व संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों से भेंट

चिर्रा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 2ः35 बजे चिर्रा हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम कुदमुरा के लिए रवाना होंगे। 2ः50 बजे कुदमुरा में ठाकुरदेव स्थल पर पूजन कर मुख्यमंत्री वन विभाग के विश्राम गृह में विभिन्न सामजिक प्रमुखों व संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों से भेंट मुलाकात करेंगे। 4ः20 बजे मुख्यमंत्री कुदमुरा हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस ग्राउण्ड रायपुर के लिए रवाना होंगे।