कोरिया/बैकुंठपुर। आगामी 9 अगस्त को मूलनिवासी दिवस मनाने के लिए कई संगठन संयुक्त रूप से तैयारी करना शुरू कर दी है। जिसके संबंध में जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा राम नरेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 14जुलाई शुक्रवार को एम सी बी जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखण्ड में जनपद सभाकक्ष जनकपुर में ओबीसी मूलनिवासी संघ,ओबीसी महसभा,मूलनिवासी विद्यार्थी संघ,गोंडवाना गोंड महासभा,सर्व आदिवासी समाज, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन, एसटी एससी ओबीसी महासभा का संयुक्त बैठक रखा गया। जिसमें आगामी दिवस 9अगस्त को मूलनिवासी दिवस मनाने के लिए आवश्यक तैयारी, रूपरेखा तैयार की गई।
उक्त ,बैठक के पश्चात ओबीसी महसभा द्वारा एसटी एससी ओबीसी के साथियों के साथ पतवाही निवासी राजेंद्र यादव के मृत्यु की निष्पक्ष जांच करने हेतु ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सौंपा गया इस दौरान एसडीओपी राकेश कुर्रे ने एससी, एसटी ओबीसी साथियों को उचित जांच करने का आश्वासन दिया।