उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। गाजियाबाद के पास एनएच-9 पर मंगलवार सुबह करीब 7 बजे क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में नोएडा के एक निजी स्कूल की बस ने सामने से कार में टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बस और कार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों के शव बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान मची चीख पुकार से एनएच-9 हाईवे गूंज उठा।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑपरेशन रेस्क्यू चलाया। हादसा इतना भयानक था कि बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में बैठे लोगों के शव बुरी तरीके से कार में फंस गए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन कार काटकर शव बाहर निकलवाए। इसके बाद पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मेरठ से कार द्वारा एक परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था। इसी दौरान हाईवे पर वह हादसे का शिकार हो गया।
VIDEO | Five people were killed after a SUV collided with a bus on Delhi-Meerut Expressway in Ghaziabad. More details are awaited.
(Warning: Disturbing visuals)
(Source: Third Party) pic.twitter.com/USXK2kej3f— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023