मेरिट लिस्ट जारी होने के दूसरे दिन ही बी कॉम में 45 बीएससी मैथ्स में 31 व बॉयो में 51 छात्रों ने लिया प्रवेश जांजगीर। जिले में संचालित शासकीय व प्राइवेट कॉलेज द्वारा यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित समय 10 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद दूसरे दिन जिले के 17 शासकीय कॉलेजों में मे बीए के 3140 सीट पर 61 विद्यार्थियों ने एडमिशन ले लिया है। बीकॉम के 13 सौ सीट पर 45 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है। बीएससी गणित में 31 व बॉयो में 51 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है।शहीद नंदकुमार पटेल रायगढ़ यूनिवर्सिटी ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों से 23 जुलाई तक आवेदन लिया जाएगा। उसके बाद मेरिट सूची 24 जुलाई को कॉलेजों में जारी की जाएगी। विद्यार्थियों को 26 जुलाई तक शुल्क भुगतान करने के बाद एडमिशन दिया जाएगा। कॉलेजों में सीट खाली होने की स्थिति में दूसरी मेरिट लिस्ट 29 जुलाई को व तीसरी मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को निकाली जाएगी। अगर किसी कॉलेज में सीट खाली रही, तो वहां 31 जुलाई तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार यूनिवर्सिटी ने बीए एलएलबी और एलएलबी विधि संकाय में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रकिया 11 जुलाई से शुरू हुई है।एमए कोर्स के लिए कॉलेज में 12 सौ से अधिक सीट एमए पीजी कोर्स के लिए 12 सौ से अधिक सीट निर्धारित है। पीजी कोर्स के लिए प्रमुख शासकीय कॉलेज की सीट हो छोड़कर बाकी सीट खाली रह जाती है। एमए अंग्रेजी के लिए शासकीय कॉलेजों में 190 व प्राइवेट में 100 सीट हैं, एमए हिन्दी के लिए शासकीय में 320 और प्राइवेट में 290 सीट है, एमए संस्कृत के लिए शासकीय में 120 सीट व निजी कॉलेज में 75 सीट है, एमए इतिहास में 100 सीट व प्राइवेट कॉलेज में 45 सीट हैं।