कोरबा। हसदेव नदी के नए पुल पर 2 दिन पहले हुए हादसे में तीन युवकों की मौत के बाद नगर निगम की टीमें उन मवेशियों को लेकर बेहद गंभीरता दिखा रही है जो सड़कों पर मौजूदगी दर्ज कराते हैं। निगम ने इस कड़ी में विभिन्न क्षेत्रों में अभियान छेड़ दिया है और इसके माध्यम से मवेशियों की धरपकड़ की जा रही है। जानकारी के अनुसार नगर निगम ने अपने कॉउ कैचर वाहन की उपयोगिता को और ज्यादा बढ़ाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में इसका विस्तार किया है। इसके तहत मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक मार्गों पर भी यह वाहन पहुंच रहे हैं और सड़क पर विचरण करने वाले मवेशियों को फौरन अपने कब्जे में लेने के साथ उन्हें गठान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बताया गया कि हादसे के बाद राजस्व मंत्री ने इस पर चिंता जताई थी और प्रभावी कदम उठाने को कहा था। इस हिसाब से निगम अपने काम को कर रहा है। दूसरी और उसे अभियान के दौरान इसका रिकॉर्ड रखना होगा कि मुख्य मार्ग और गली मोहल्लों से उठाए गए मवेशियों को कब गठन में पहुंचाया गया और वहां पर भौतिक रूप से उनकी क्या स्थिति है।