
जांजगीर चांपा । ग्राम नवापारा (सुकली) के मौली दाई मंदिर में सेंधमारी कर मूर्ति में पहने हुए सोने चांदी के जेवर के आभूषण सहित दो लाख रूपये की चोरी हुई थी। जांजगीर पुलिस ने आरोपी गौरी शंकर कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। आरोपी के पास से चोरी के सामान को भी बरामद किया है।
थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि गोपाल प्रसाद कश्यप ने एफआईआर दर्ज कराई की सात मार्च की शाम करीबन 7:30 बजे से रात आठ बजे के बीच मौली दाई मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर में ताला लगा कर घर चला गया था। वही शनिवार की सुबह 5:30 बजे महराज बबूल जब मंदिर पूजा करने पहुंचे तो मौली दाई को श्रृंगार में पहनाए आभूषण और अन्य सामानों को किसी अज्ञात चोर से मंदिर के दीवार को सेंध मारकर चोरी कर ले गया था। जिसकी कीमत लगभग एक लाख 91 हजार रुपये है। मंदिर में चोरी की घटना के बाद अलग अलग टीम गठित कर आरोपित की तलाश की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पचेड़ा का रहने वाला गौरीशंकर कश्यप 33 वर्ष पर संदेह होने पर उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की जिस पर उसने चोरी की बात स्वीकार की। वही चोरी के सामनों को भी उसके घर से बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपी गौरी शंकर कश्यप को बीएनएस की धारा 331(4),305 (ड्ड) के तहत गिरफ्तार किया है।