मथुरा, 1७ जुलाई [एजेंसी]।
ओखला और ताजेवाला बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। कल जलस्तर 166.97 मीटर पहुंच गया। ये खतरे के निशान से 97 सेमी अधिक है। सडक़ों पर पानी आ जाने के कारण आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। अभी 36 घंटे तक प्रशासन ने जलस्तर में और बढ़ोतरी की बात कही है। ऐसे में हालात अभी और बिगड़ेंगे। वृंदावन में परिक्रमा मार्ग पर कई फीट पानी भर गया है। चीरघाट पर मंदिर के दर्शन के लिए सडक़ पर नाव में बैठकर पहुंचे। बाढ़ प्रभावित इलाकों में दस हजार से अधिक मकानों की बिजली काट दी गई है। जो पानी में फंसे हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। लगातार मुनादी कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र खाली करने की अपील की जा रही है। यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शेरगढ़ क्षेत्र के गांव बाबूगढ़, बसाऊ, ओवा, स्यारहा, छिनपारई, दौलतपुर, बेहटा गांव के अंदर तक पानी पहुंच गया है। इन गांवों में फंसे लोगों को नाव से सुरक्षित निकाला जा रहा है।शेरगढ़ और नौहझील मार्ग पर तीन फीट पानी बहने के कारण तीन से आवागमन बंद है। वृंदावन की करीब दो दर्जन कालोनियां पूरी तरह जलमग्न हैं, ऐसे में यहां रह रहे लोगों को मुनादी कर बाहर निकाला जा रहा है। शहर जयसिंहपुर खादर में स्थित कालोनी भी पूरी तरह जलमग्न हो गई है। यहां आवागमन बंद हो गया है। शहर के होलीगेट क्षेत्र के आसपास और द्वारकाधीश मंदिर की बिजली भी कट गई। जबकि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के आसपास भी बिजली काट दी गई है।
ऐसे में पानी का संकट भी गहरा गया है। गर्मी में बिन बिजली और पानी लोग बेहाल हैं।डीएम पुलकित खरे ने बताया कि अभी 36 घंटे और जलस्तर बढ़ेगा। जो लोग पानी में फंसे हैं, उन्हें सुरक्षित निकाला जा रहा है।सदर क्षेत्र में रविवार को गोताखोरों को लेकर स्टीमर खडेरा कढ़ाई की तरफ सुबह दस बजे आ रहा था, तभी पुल के नीचे बनी कोठी से स्टीमर टकरा गया और पलट गया। गोताखोरों तेज बहाव में बचने का प्रयास करने लगे, ये देख पास के ग्रामीण नाव लेकर यमुना में पहुंचे और गोताखोरों को बाहर लेकर आए। इधर, नौहझील -शेरगढ़ रोड पर रविवार रात दो बजे बरसाना के सोनू अपनी बोलेरो लेकर जा रहे थे, तभी तेज बहाव में बोलेरो बही और फिर एक स्थान पर अटक गई। सूचना पर शेरगढ़ थाना प्रभारी सोनू मौके पर पहुंचे। बोलेरो से बाहर निकलकर सोनू उसकी छत पर खड़े थे। पुलिस ने किसी तरह सोनू को बाहर निकाला और फिर तार के जरिए ट्रैक्टर लगाकर बोलेरो को खींचा।