जांजगीर-चांपा। हत्या करने की नीयत से युवक के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले मां बेटे को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं नाबालिग बेटे को किशोर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह कोरबा भेजा गया । घायल युवक को उपचार के लिए सिम्म में भर्ती किया गया है। मामला कोतवाली थाना का है। कोतवाली थाना अशोक वैष्णव ने बताया कि जांजगीर निवासी लव कुमार डोंगरे बीती रात डीजे बजाने गया था । जब वह घर आया तो प्रिंस राठौर, उसकी मां राजकुमारी और उसका नाबालिग छोटा भाई तीनों ने मिलकर लव कुमार डोंगरे को गाली देने लगे । जिस पर लव कुमार की मां हीरा बाई डोंगरे ने गाली गलौज देने से मना किया। इतने में प्रिंस राठौर आवेश में आ गया और हत्या करने की नीयत से अपने पास रखे चाकू से लव कुमार के सीना, पेट में वार कर दिया और उसकी मां राजकुमारी और नाबालिग भाई ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किए।