लखनपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुनाडीह मे सोमवार की रात युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार रुबीना अंसारी सिलाई का कार्य कर घर में आई। उस समय उसकी मां घर में थी। युवती खाना खाकर अपने कमरे में चली गई। जब बाज़ार करके भाई और पिता घर लौटे तो रूबीना के बारे में पूछा। युवती की मां ने घर के कमरे में होने की बात कही। कमरे का दरवाजा बंद था। दरवाजा खुलवाया परंतु परंतु युवती के द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया। दरवाजा तोड़ा गया और देखा कि रोशनदान में चुनरी का फंदा बनाकर फांसी लगा की है। फांसी के फंदे से युवती को उतार कर उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया इसको सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई।