कोरबा। कलेक्टर एवं जिला योजना समिति के सचिव सौरभ कुमार ने नगर निगम की आयुक्त और जिला पंचायत सीईओ को एक पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने इन विभागों के माध्यम केंद्र व राज्य सरकार, जिला खनिज न्यास, विधायक-सांसद और अन्य शासकीय मद से खर्च की गई योजनाओं की राशि का हिसाब प्रस्तुत करने कहा गया है। सत्र 2022-23 नगर निगम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र और जिला पंचायत अंतर्गत ग्रामीण इलाको में हुए विकास, निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर, संसाधन-सुविधाओं की जुगत पर कहां और कैसे खर्च किया गया, उनके भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट सहित प्रस्तुत करने कहा गया है। इसके साथ ही सत्र 2024-25 के लिए आवश्यकता अनुरूप नए कार्यों के लिए प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।