
तिरुअनंतपुरम। केरल पुलिस ने मलयालम फिल्म अभिनेता जयसूर्या के खिलाफ 48 घंटे के भीतर दूसरा यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। यह मामला एक महिला अभिनेत्री की ओर से यौन दुराचार का आरोप लगाने वाली नई शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। इससे पहले 28 अगस्त को जयसूर्या के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि जयसूर्या के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत नई एफआइआर गुरुवार (29 अगस्त) को करमना पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर जयसूर्या के खिलाफ आइपीसी की धारा 354 सी भी लगाई गई है। हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयाली अभिनेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की कुल दस एफआइआर दर्ज हो गई हैं।




























