पिछले काफी समय से फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी चर्चा में है। फिल्म से जुड़ी आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है। अब तक इसके कई पोस्टर जारी हो चुके हैं, जिन पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी फिल्म के निर्माता करण जौहर से लेकर इसके कलाकारों तक ने सोशल मीडिया पर दी है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दिल जीतने को तैयार हैं। उनके रोमांटिक सीन देख ऐसा लगता है मानों वे असल में एक-दूसरे के प्यार में हों। दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन उनका परिवार उनके रिश्ते में विलेन बना हुआ है। अब इस प्रेम कहानी का क्या अंत होगा, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। खैर, जो भी हो, रॉकी बने रणवीर और रानी बनीं आलिया का अंदाज कुछ ऐसा है, जिससे नजरें नहीं हटती। इस फिल्म के जरिए आलिया और रणवीर ने दूसरी बार साथ काम किया है। इससे पहले दोनों फिल्म गली बॉय के लिए साथ आए थे। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं। धर्मेंद्र सालों बाद इसके जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। करण फिल्म में अपने चहिते निर्देशक यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देंगे। आलिया-रणवीर पर एक गाना फिल्माया गया है, जिसके जरिए यश को श्रद्धांजलि दी जाएगी। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। धर्मा प्रोडक्शंस फिल्म के लिए वो करने वाला है, जो यशराज फिल्म्स पठान के लिए नहीं कर सका। पठान को दुनियाभर में 8,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक रॉकी और रानी… को करीब 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक करण फिल्म को अपनी सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम के स्तर पर रिलीज करना चाहते हैं। पटना के एक एग्जिबिटर रोशन सिंह इस फिल्म के लिए अपना मल्टीप्लेक्स खोलने वाले हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म योद्धा आ रही है, जो करण की पहली एक्शन फ्रैंचाइजी है। वह सिंघम अगेन से भी जुड़े हैं और बेधड़क भी लेकर आ रहे हैं, जिसके जरिए करण, संजय कपूर की बेटी शनाया बॉलीवुड में लॉन्च करेंगी। सारा अली खान को लेकर फिल्म ऐ वतन मेरे वतन करण ने ही बनाई है। विक्की कौशल की फिल्म मेरे महबूब मेरे सनम, सी शंकरन नायर की बायोपिक और सरजमीं जैसी फिल्में भी करण के पास हैं।