डभरा। राज्य में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत में बनाए गए गोठान को फ्लाई एस से पाटा जा रहा है। फ्लाई एस पाटने का काम करने वाले कहीं भी इसे पाट रहे हैं। इनके द्वारा ग्राम पंचायत कटेकोनी छोटे में गोठान परिसर में फ्लाई एस पाटा जा रहा है। ग्राम पंचायत में कांग्रेस शासन काल में लाखों रूपए खर्च कर गोठान का निर्माण कराया गया है मगर यहां अब राखड़ पाटा जा रहा है। इसके लिए पंचायत द्वारा किसी से अनुमति नहीं ली गई है। ऐसे में राखड़ से प्रदूषण भी फैल रहा है मगर सरपंच को इसकी परवाह नहीं है। यहां सैकड़ों ट्रक राखड़ पाट दिया गया है। लगभग 9-10 एकड़ जमीन में निर्मित गोठान अब राखड़ पाटने का काम आ रहा है। मवेशियों के लिए बनाए गए शेड तक में डस्ट पाट दिया गया है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसीलदार से भी की है। आसपास के किसानों ने राखड़ से खेत खराब होने की बात कही है। ग्राम कटेकोनी छोटे के ग्रामीण महेत्तरीन बाई ,चैतू राम ,शनी लाल, जयप्रकाश ,सुमन देवी ,योगेश्वर प्रसाद, दीनदयाल ,मंगलू सहित कई प्रभावित किसानों ने इस पर रोक लगाए जाने और राखड़ पाटने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। किसानों द्वारा मना करने पर भी सरपंच नहीं मान रहे हैं और जबरन राखड़ डाला जा रहा है। निजी स्वामित्व की भूमि खसरा क्रमांक 1147 /1 रकबा 0.58 एकड़ भूमि के भी राखड़ से प्रभावित होने की बात किसान कह रहे हैं। उनका कहना है कि बरसात होते ही राखड़ बहकर खेतों में जाएगा और फसल को नुकसान होगा। सरकारी गोठान को लाखों रुपए खर्च करके बनाया गया है फिर इसमें राखड़ पाटा जा रहा है।
एसडीएम और तहसीलदार को शिकायत मिलने के बाद 18 मई को गोठान का निरीक्षण करने तहसीलदार डभरा डा. रवि शंकर राठौर एवं आशीष पटेल नायब तहसीलदार की टीम पहुंची। जहां गोठान में डंप राखड़ को देखकर वे भी आश्चर्यचकित हो गए । बिना अनुमति के यहां लगभग 4 हजार ट्रक राखड़ डंप मिला। गोठान मे पूर्व निर्मित कुछ शेड और वर्मी कंपोस्ट के लिए निर्मित टंकियां राखड़ में दब गई है। मौके पर लोडर वाहन भी जब्त किया गया और उसे डभरा पुलिस के सुपुर्द किया गया। उक्त राखड़ डंपिंग बालाजी कंपनी कार्यालय भदरी चौक फगूरम के द्वारा कार्य कराए जाने की बात सामने आई और राखड़ को आरकेएम जेन प्लांट से लाए जाने की बात भी सामने आई।
जिले में कहीं भी राखड़ पाटे जाने का मामला नए नहीं है मगर इससे पर्यावरण विभाग को कोई सरोकार नहीं है। पर्यावरण विभाग के अधिकारी इस तरह के मामले में कोई कार्रवाई नहीं करते। इससे इस विभाग के कार्य पर भी कई प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।
ग्राम कटेकोनी छोटे के ग्रामीणों द्वारा गोठान में राखड़ डंप करने शिकायत की गई थी जिसकी मौके पर जाकर जांच की गई शिकायत सही पाई गई है। गोठान में राखड़ डंप किया गया है । मौके से लोडर मशीन को जप्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया । इसकी जानकारी उच्चाधिकारियोंको दी जाएगी।
डा. रविशंकर राठौर
तहसीलदार, डभरा