कोरबा। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है। ऐसे में कांग्रेस ने बूथ चलो अभियान कार्यक्रम का की शुरूआत 29 जून को मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सक्ती नगर के वार्ड क्रमांक 16 से किया। बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, नगर कांग्रेस त्रिलोक चंद जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, गिरधर जायसवाल संतोष लाला सोनी बूथ अध्यक्ष ,पार्षद ईश्वर लोधी, पार्षद गजाधर यादव नानू, माजिद खान,ताहेर कमर,उपस्थित रहेे।अपनेे संबोधन में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पिछली बार यहां की जनता ने महंत जी को जिताया था इस बार और भी ज्यादा वोट से आप लोग जितायें। उन्होंने विकास कार्यों को लेकर कहा कि पेयजल योजना का काम अभी चल रहा है, इसके साथ ही नाली निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, बिजली खंभा आदि लगवाने का काम पालिका अध्यक्ष करायेंगे। इस अवसर पर ननकी यादव, सुरेंद्र यादव, विनोद, पप्पू यादव, नवीन, कृष्णा साहू, गुड्डी यादव, भूरी श्रीवास, श्वेता यादव, आरती श्रीवास दाउलाल, दिलेश, सरला, ज्योति देवांगन,गुड्डा देवांगन आदि नगरवासी उपस्थित रहे। विदित हो कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। कांग्रेस छत्तीसगढ़ में दोबारा सत्ता पाने के लिए पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर चुकी है। कांग्रेस बूथ चलो अभियान के तहत कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर रही है। साल के आखिरी महीने मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस अब फिर से छत्तीसगढ़ की सत्ता पर दोबारा काबिज होने प्लान तैयार कर लिया गया है। जिसके लिए अब कांग्रेस माइक्रो बूथ मैनेजमेंट की तैयारी कर रही है। इसके अंतर्गत सभी बूथ के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श और चर्चा की जाएगी।