चंडीगढ़, १२ जुलाई [एजेंसी]। विभिन्न कारणों से राज्य शिक्षक पुरस्कारों के लिए आवेदन नहीं कर सके शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने राहत दी है। आनलाइन आवेदन के लिए नौ जुलाई को खत्म हो चुकी समय सीमा को 20 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्ज एसोसिएशन (हसला) के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने राज्य पुरस्कार विजेता शिक्षकों को दो साल का सेवा विस्तार देने की मांग की है। वहीं, पिछले साल के पुरस्कार के लिए चयनित 33 शिक्षकों को सम्मानित करने का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ है। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए वर्ष 2020 में चयनित 44 और वर्ष 2021 में चयनित 47 शिक्षकों सहित कुल 91 शिक्षकों को पांच सितंबर 2022 को राज्यपाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया था। राजकीय व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत नियमित शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। चार्जशीट वर्ष 2012 की भर्ती में चयनित जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) शिक्षकों को तदर्थ आधार पर नियुक्ति के बावजूद स्थाई होने के बाद एरियर का भुगतान करने वाले आहरण एवं वितरण अधिकारी (डीडीओ) और संंबंधित अनुभाग अधिकारियों को नियम-सात के तहत चार्जशीट किया जाएगा। मौलिक शिक्षा निदेशक ने गुरुग्राम, हिसार, मेवात, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, चरखी दादरी, फरीदाबाद, करनाल और रोहतक के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से उन दोषियों के नाम मांगे हैं, जिन्होंने जेबीटी शिक्षकों को तदर्थ आधार पर नियुक्ति के समय का एरियर जारी किया है।दरअसल ज्वाइंट मेरिट लिस्ट के आधार पर कुछ जेबीटी को तदर्थ आधार पर नियुक्ति दी गई थी। वर्ष 2019 में इन्हें नियमित किया गया था, लेकिन विभिन्न स्थानों पर इन्हें 2017 से ही नियमित मानते हुए एरियर जारी कर दिया गया। जबकि हाई कोर्ट के स्पष्ट निर्देश थे कि कार्यभार संभालने के दिन से ही जेबीटी को वेतन का भुगतान किया जाएगा। —————