
मुंबई, १९ जुलाई [एजेंसी]।
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने टेलेंट को लेकर एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि वह हुनर को तवज्जो देती हैं और नए लोगों के साथ काम करना पसंद करती हैं। हाल ही में आई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में रानी मुख्य किरदार के रूप में नजर आई हैं, जिसे आशिमा छिब्बर ने डायरेक्ट किया है। रानी कहती हैं कि, मैं हमेशा नए निर्देशकों को लेकर उत्साहित रही हूं। क्योंकि मेरा मानना है कि वे गलती करने के लिए लालायित रहते हैं और मुझे ये पसंद है। निश्चित रूप से यही एक कारण है कि मैंने बहुत से नए निर्देशकों के साथ काम किया और उनके साथ आपसी क्रिएटिविटी के साथ काम किया, इसलिए मैं खुद को काफी लकी भी मानती हूं। पहली बार निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मुझे करण जौहर के साथ फिल्म कुछ-कुछ होता है करने के साथ मिला। इस फिल्म ने देश के युवाओं के महत्व को काफी बढ़ाया उनके साथ क्रिएटिव रूप से काम करना मेरे लिए सरप्राइज था, क्योंकि उनके पास एक एमेजिंग स्टोरी थी।रानी ने आगे बताया, मैंने शाद अली के साथ उनकी पहली फिल्म साथिया में काम किया। उन्होंने भी मुझे एक ऐसी फिल्म दी है जिस पर मुझे अपनी फिल्मोग्राफी में गर्व है!गोपी पुथरन एक और उत्कृष्ट निर्देशक हैं जिन्होंने मर्दानी की दूसरी किस्त का निर्देशन किया है।