रामनाम संकीर्तन में भक्तों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करायी

शिवरीनारायण। धर्म अध्यात्म की पावन नगरी शबरी धाम शिवरीनारायण में श्री राम राम नाम का सस्वर गायन पूरे मंदिर गूंज रहा है। नगर के मुख्य शिवरीनारायण भगवान मंदिर परिसर में प्रत्येक मंगलवार को श्री राम नाम संकीर्तन और भजन का आयोजन संध्या 5 बजे से किया जाता है। श्री राम नाम संकीर्तन और भजन संध्या कार्यक्रम में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। श्री राम जय राम, जय जय राम की मधुर धुन पूरे मंदिर में गुंजायमान हो रही है।
भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का मूल निवास स्थान गुप्त तीर्थ धाम शिवरीनारायण के मुख्य मंदिर में विराजित श्री शिवरीनारायण भगवान मंदिर की महिमा अपरम्पार है। पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ ही देशभर से श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए शिवरीनारायण आकर भगवान श्री शिवरीनारायण जी के दरबार में मत्था टेककर अपनी हाजरी लगाते हैं। भगवान श्री शिवरीनारायण जी सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना को यथाशीघ्र पूरा करते हैं।
इस दौरान श्री राम नाम संकीर्तन और भजन के बाद महाआरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने श्री शिवरीनारायण भगवान जी के दर्शन करने के बाद मंदिर में चल रहे संकीर्तन में बैठकर श्री राम नाम का जाप किया। इस अवसर पर पुजारी पं. वीरेंद्र तिवारी भोगहा, पं. हरीश तिवारी भोगहा, हर्षवर्धन तिवारी शशांक तिवारी, अंकित तिवारी अभिनव तिवारी, सुशील केशरवानी, दिनेश शर्मा, अभिषेक तिवारी, मनमोहन सुल्तानिया, अमित तिवारी, आनंद केशरवानी, संतोष आदित्य , सुखनंदन आदित्य, राजू गुप्ता, अक्षय यादव, रक्षवीर तिवारी, आयु केशरवानी, भावेश साहू, बबला महाराज, गजानंद दास, राजेश केशरवानी साहूजी, भरत आदित्य, पिंटू यादव के साथ साधू संत, महिलाएं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

RO No. 13467/10