सूरजपुर। विकासखंड रामानुजनगर के मुख्यालय मंगल भवन में खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह की अध्यक्षता एवं दीपक गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष रामानुजनगर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामानुजनगर के श्री जयप्रकाश, श्री रामशिरोमणि साहू, श्री सत्यनारायण दुबे, श्रीमती प्रमिला साहू, अमर सिंह, सरपंच श्रीमती सुशीला सिंह, सुमंत साहू, अजय सिंह, विकास दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने हमर विद्यालय सुघर विद्यालय अंतर्गत रामानुजनगर के शैक्षिक गतिविधि का प्रतिवेदन वाचन किया। सभी अतिथियों को बैच लगाकर, गुलदस्ता के द्वारा स्वागत किया गया। कक्षा पहली, कक्षा छठवीं एवं कक्षा नवमी के छात्रों को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर, माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश प्रदाय किया गया। कक्षा नवमी के 11 छात्रों को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल भी प्रदान किया गया। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत तीन बच्चों को ट्राई साइकिल दिया गया तथा बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा दसवीं में विकासखंड में टॉप 3 छात्रों एवं कक्षा 12वीं में श्रेष्ठ तीन छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार हमर विद्यालय सुघर विद्यालय अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्राथमिक शाला के तीन शिक्षक सच्चिदानंद दुबे, शिवनारायण सिंह एवं किताब सिंह पैकरा तथा माध्यमिक शाला के तीन शिक्षक जगलाल सोनवानी, मुकेश कुमार सिंह एवं अंकुर गुप्ता को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। गत शैक्षणिक सत्र में विकासखंड रामानुजनगर के 23 रिटायर्ड शिक्षकों को शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार पहनाकर उनका विदाई सह सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती माया सिंह ने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया तथा सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि अपने बच्चों को विद्यालय नियमित भेजें। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता जी ने कहा कि आज के युग में पढ़ाई का अत्यधिक महत्व है, हमारी सरकार सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे निरूशुल्क पाठ पुस्तक, गणवेश, साइकिल, छात्रवृत्ति सभी को उपलब्ध करा रही है। सभी बच्चे मन लगाकर के पढ़े और अपना अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन करें। जयप्रकाश उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा की सरकार जो सुविधा दे रही है, शिक्षक जो कार्य कर रहे हैं उसके बीच के कड़ी का काम हमारा संगठन करेगा। हम लोग स्कूलों में मध्यान भोजन की गुणवत्ता, शिक्षकों की समस्याएं, अनुपस्थिति की समस्या तथा अध्यापन के गुणवत्ता पर इस वर्ष विशेष प्रयास करेंगे और संगठन के पदाधिकारी के साथ सभी स्कूलों में भ्रमण कर छोटे-मोटे समस्याओं से को दूर करने का कार्य करेंगे।