कोरबा। नगर निगम के वार्ड संख्या 51 अगारखार में लोगों को रास्ता दिए जाने से संबंधित विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में उलझ गए। मामले की जानकारी होने पर पार्षद यहां पहुंचे। उनके साथ भी लोगों ने अजीब व्यवहार किया। इस बारे में स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया।
अगारखार वार्ड के अंतर्गत लाटा क्षेत्र में एक जमीन को लेकर काफी समय से विवाद की स्थिति बनी हुई है। इस चक्कर में आसपास की आबादी को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपने स्तर पर लोगों ने नतीजे तलाशने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। खबर के मुताबिक रास्ते को लेकर जमीन मालिक और क्षेत्र के लोगों में जमकर कहासुनी हुई। स्थिति बिगडऩे की संभावना को देखते हुए एक नागरिक ने पार्षद बुधवार साय यादव को सूचना दी, जिस पर वे यहां पहुंचे। उन्होंने मामले को समझने के साथ बीच का रास्ता निकालने का सुझाव दिया। इस पर जमीन मालिक ने उल्टे उग्र तेवर दिखाते हुए अजीब किस्म का व्यवहार किया। इसके साथ हालात और बिगड़ गए। बाद में किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया। दर्री पुलिस को इस मामले से अवगत कराया गया है। कहा गया है कि अगर क्षेत्र में बड़ी आबादी को आने-जाने में असुविधा होती है तो उसके लिए विकल्प की तलाश जरूरी है। इससे पहले भी इलाके में इस प्रकार के मामले आ चुके हैं।