शक्ति। मणिपुर से मुंबई तक निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला रविवार को दोपहर शक्ति पहुंचा। छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज विधानसभा प्रतिपक्ष नेता डॉक्टर चरण दास महंत के साथ राहुल गांधी एक लाल रंग की खुली जीत में सवार होकर वार्ड नंबर 1 से रोड शो प्रारंभ किया जो कसेर पारा, राजा पारा चौक महल रोड परमेश्वरी पब्लिक स्कूल हेमा रोड अग्रसेन चौक तक पहुंचा , इस दौरान राहुल गांधी ने रोड मे जनता का अभिवादन स्वीकार किया । जहां खुली जीप में राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नफरत की काट नफरत नहीं हो सकती देश मे बीजेपी और आरएसएस नफरत फैला रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने मोहब्बत की दुकान खुली है। राहुल नाम फिर एक बार जाती जनगणना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को इसका विरोधी बताया । जाति जनगणना से देश का एक्सरे हो जाएगा पता चल जाएगा कि किस जाति के लोग हमारे देश में कितने हैं। जिसका लाभ देश मे सभी को मिलेगा।राहुल गांधी ने कहा देश का सारा पैसा अडानी अंबानी के जेब में जा रहा है अडानी अंबानी के द्वारा चीन से मोबाइल खरीद कर पूरे भारत में बेचा जा रहा है जिसका पैसा सीधा अडानी अंबानी के जेब मे जा रहा है । आम सभा में पीले रंग की शर्ट पहने एक युवा का जिक्र करते हुए उन्होंने जीएसटी के बारे में उदाहरण दिया कि आज एक गरीब व्यक्ति जब कपड़ा खरीदता है तो उतने ही जीएसटी देता है जितना एक देश का सबसे बड़ा अमीर आदमी कपड़ा खरीदा तो देता है यह भेदभाव क्यों क्या उस अमीर और गरीब की आमदनी एक ही है। आमसभा में शहर के दीपक गुप्ता व्यापारी को अपने पास बुलाकर जीएसटी नोटबंदी के फायदे नुकसान के बारे में चर्चा की। आम सभा को संबोधित करने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए वह शहर के ग्राम पंचायत कंचनपुर ,डड़ई होते हुए कोरबा के लिए यात्रा रवाना हो गई । राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया इसके लिए कांग्रेस नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी जो अलग-अलग जगह पर रहकर राहुल गांधी का फूल माला गुलदस्ते आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया। यात्रा को सफल बनाने में त्रिलोकचंद जायसवाल (जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सक्ती) ,श्यामसुंदर अग्रवाल आनंद अग्रवाल नरेश गेवाडीन श्रीमती रीना गेवाडीन पार्षद , दिगम्बर चौबे (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सक्ती) रामकुमार यादव (विधायक-चंद्रपुर)महबूब खान ,राईस किंग खूंटे परस यादव,श्रीमती अजगल्ले नारायण सिदार पंकज शुक्ला चैन सिंह सामले. श्रीमती चाँदनी सहिस, रामसनजीवन देवाँगन ,लव सोनी- रथ राम पटेल. श्रीमती ममता उरांव,नरेश गेवाडीन महबुब खान भवानी तिवारी कुशल कश्यप, नंद कुमार चन्द्रा रविन्द शर्मा गिरधर जायसवाल ,मनोज जायसवाल,प्यारे लाल पटेल,धनश्याम जायसवाल पार्षद नान्हू यादव पार्षद,रिक्की सेवक सम्मेलाल गबेल संतोष लाला सोनी, तनवीर कुरेशी (सोनू) श्रवण सिदार श्रीमती गीता देवांगन (जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी सक्ती)श्रीमती रश्मि गबेल (पूर्व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी सक्ती) श्रीमती विजया जायसवाल संजय सिदार, राजेश राठौर (अध्यक्ष जनपद पंचायत) साधेश्वर गभेल,धनीराम महंतश्रीमती सावित्री गबेल घसीया राम महंत कालू अग्रवाल पप्पु अग्रवाल ईश्वर लोधी भुरू अग्रवाल अमित राठौर राजीव जायसवाल गुलजार सिंह एवं कन्हैया कंवर (ग्रामीण अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी),शफीक अहमद,सहित अन्य कांग्रेसी नेता ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के क्षेत्र के नागरिक महिलाएं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे ।