अकलतरा। विभिन्ना ट्रेनों के स्टापेज ,रेल यात्री सुविधाओं की मांग एवं रेल प्रशासन की वादा खिलाफी व के विरोध में रेल संघर्ष समिति , नगर एवं क्षेत्र वासियों ने नगर बंद किया। संघर्ष समिति के आग्रह पर दुकानदारों,व्यापारियों से ले कर ठेले खोमचे तथा घूम घूम कर फल सब्जी आदि बेचने वालों तक ने सुबह से ही अपनी अपनी दुकान,व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रख कर मांगों के प्रति एकजुटता एवं प्रतिबद्धता दिखाई।रेल संघर्ष समिति के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक बदलाव के बावजूद छोटे बड़े सभी दुकानदारों ने न केवल अपनी अपनी दुकानें प्रतिष्ठान आदि बंद रखे बल्कि शास्त्री चौक एवं रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर रेल प्रशासन पर मनमानी,अन्याय एवं अकलतरा विरोधी रवैए का आरोप लगाते हुए रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और विरोध प्रदर्शन किया गया। सुबह 7 बजे से ही नगर बंद को लेकर रेल संघर्ष समिति ,नगर व क्षेत्र वासी शास्त्री चौक में जुटने लगे। शास्त्री चौक में सभा को संबोधित करते हुए एआई सीसी सदस्य मंजू सिंह ने रेल प्रशासन के रवैए को जनविरोधी बताते हुए कहा कि अकलतरा वासियों की शराफत को रेल अधिकारी उनकी कमजोरी ना समझे और निश्चित समयावधि के भीतर मांगों को पूरा करे वरना उनको और बड़े आंदोलन का सामना करना होगा । जिससे रेल अधिकारियों के लिए सामना करना मुश्किल होगा। पूर्व विधायक चुन्नाीलाल साहू ने रेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए कहा कि जब बिना नियम पूरी किए ब्रजराजनगर ,बेलपहाड़ जैसे छोटे कस्बों को एक साथ 4-4,5-5 ट्रोनों का स्टापेज दिया जा रहा है तो अकलतरा को नियम पूरा करने पर भी स्टापेज क्यों नहीं दिए जा रहे हैं? इसी तरह अन्य मांगों को भी शीघ्र पूरा करना होगा।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मण मुकीम ने कहा कि 25-30 वर्ष पूर्व बिलासपुर को रेलवे जोन बनाने के लिए बिलासपुर वासियों ने रेलवे स्टेशन का जो हाल किया था उसकी याद दिलाते हुए चेताया कि अकलतरा वासियों को रेल प्रशासन कमतर ना समझे, उसने यहां की बड़ी-बड़ी मांगे पूरी करवाई हैं। उन्होंने रेल अधिकारियों को समझाइश देते हुए कहा कि समय रहते मांगे पूरी करना ही समझदारी है। पार्षद मोहम्मद इमरान खान ने कहा कि अकलतरा नगर एवं क्षेत्रवासी रेलवे स्टेशन में सुविधाओं की मांग को लेकर धैर्य पूर्वक चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं ।