जांजगीर- चांपा । नया वर्ष जिले के लिए उम्मीदों भरा रहेगा। जिलेवासियों को नये साल में कई बड़ी सौगाते मिलने की उम्मीद है। नये साल 2024 में जांजगीर-चांपा जिले में एक तरफ जहां वर्षों से अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे। वहीं कई नये कार्य भी शुरू होंगे। जिलेवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल, अधोसंरचना, मनोरंजन, पर्यावरण संरक्षण, सिंचाई, रोजगार सहित कई क्षेत्रों में बदलाव नजर आएगा। इस साल जिले को इस साल जिले के जांजगीर नैला, अकलतरा और चांपा रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प होगा। यात्रियों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेगी। इस दिशा में काम शुरू हो गया है। जांजगीर, सारागांव, शिवरीनारायण और बम्हनीडीह को नया तहसील कार्यालय भवन उपलब्ध होगा। नए भवन बनाने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आने वाले समय की आवश्यकताओं और वर्तमान जरूरतों को ध्यान रखकर सर्वसुविधायुक्त तहसील भवन बनाया जा रहा है। नये भवन बनने से अधिकारियों को कार्य करने में आसानी होगी, वहीं आम नागरिकों के राजस्व संबंधी प्रकरण भी तेजी से निराकृत होंगे। इसी तरह केरा में शासकीय कालेज शुरू हो चुका है। इसका नया भवन निर्माण शुरू होगा। इसी तरह बिर्रा और सारागांव में कालेज का नया भवन बनेगा। मेडिकल कालेज की दिशा में भी सरकार गंभीर है। जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने लगातार प्रयास किया जा रहा है। पामगढ़, शिवरीनारायण में नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के माध्यम से चिकित्सा व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा जिला अस्पताल में बर्न यूनिट, हमर लैब तथा चांपा स्थित स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की स्मृति चिकित्सालय की सुविधाएं बढ़ाकर नये स्वरूप में विकसित की जाएंगी।