
कोलकाता, 0६ मार्च ।
कोलकाता के टेंगरा में पिछले महीने हुए तिहरे हत्याकांड की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार दे परिवार पर 16 करोड़ रुपये का भारी कर्ज था। माना जा रहा है कि यही इस जघन्य अपराध की वजह बना।महंगी जीवनशैली के कारण वे कर्ज में डूबते चले गएसंयुक्त पुलिस आयुक्त रूपेश कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों प्रसून दे व प्रणय दे पर 16 करोड़ रुपये का कर्ज था। घर गिरवी रखा हुआ था। बैंक खातों में महज 25 से 40 हजार रुपये थे। तीन कारों में से दो की किश्तें (करीब 47 लाख रुपये) बकाया थीं। विदेश यात्राओं और महंगी जीवनशैली के कारण वे कर्ज में डूबते चले गए। मुख्य आरोपित 43 वर्षीय प्रसून ने अपने बयान में दावा किया है कि उसने ही अपनी पत्नी रोमी दे, भाभी सुदेशना दे की कलाई की नस काटकर हत्या कर दी थी। जबकि पुत्री प्रियम्बदा दे की तकिए से मुंह दबाकर जान से मार डाला था। इस दौरान उसकी मां रोमी ने उसका पैर पकड़ रखा था।
ंरोमी दे के पिता ने इस घटना में हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रसून को गिरफ्तार कर लिया है। आत्महत्या के प्रयास में घायल होने के बाद प्रसून, उसके बड़े भाई प्रणय दे व उनके पुत्र प्रतीप दे का पुलिस की निगरानी में यहां नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा था। यह मामला 19 फरवरी को तब प्रकाश में आया, जब दोनों भाइयों ने आत्महत्या के इरादे से ईस्टर्न मेट्रोपोलिटन बाईपास के पास एक खंभे से अपनी कार टकरा दी। अपनी चोटों का इलाज कराते समय उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नियों और एक लडक़ी के शव टेंगरा स्थित उनके घर के अंदर पड़े हुए हैं।इस खुलासे के बाद पुलिस की एक टीम घर पहुंची और शवों को बरामद किया। पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई कि यह हत्या का मामला है। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों भाइयों ने दावा किया कि उन्होंने और उनके परिवार ने वित्तीय समस्याओं के कारण आत्महत्या करने का फैसला किया।


































