बलरामपुर। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश और झारखंड से कम दाम में डीजल, पेट्रोल लाकर अवैध रूप से बिक्री की जा रही है। बलरामपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर से की गई शिकायत के बाद आखिरकार पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बलरामपुर जिले की सनावल पुलिस ने पिकप से 2000 लीटर डीजल और 60 लीटर पेट्रोल उत्तर प्रदेश से ला रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है आरोपितों में आनंदपुर रामचन्द्रपुर निवासी हसियत (32) तथा डिंडो निवासी . मोहम्मद सफीक (65) शामिल है।
छत्तीसगढ़ की तुलना में उत्तर प्रदेश और झारखंड में डीजल व पेट्रोल की कीमत कम है। बलरामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले कुछ लोग पिछले कई महीनों से बलरामपुर जिले में लाकर अवैध रूप से डीजल- पेट्रोल की बिक्री कर रहे थे। इसका सीधा असर पेट्रोल पंप की बिक्री पर पड़ रहा था। डीजल- पेट्रोल के अवैध कारोबार को बढ़ावा देने में बलरामपुर जिले के कई थानों की पुलिस की भी संदिग्ध भूमिका थी। पिछले दिनों पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने बलरामपुर कलेक्टर से मुलाकात कर संपूर्ण परिस्थिति से अवगत कराया था। कलेक्टर ने आश्वस्त किया था कि पड़ोसी प्रांतों से नियम विरुद्ध तरीके से छत्तीसगढ़ लाकर डीजल व पेट्रोल की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। कलेक्टर की सख्ती के बाद पुलिस को भी अब कार्रवाई करनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार सनावल थाना की पुलिस रविवार को त्रिशुली सीमा पर वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर पिकप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 0014 आता दिखा। इस वाहन की भी जांच की गई। जांच के दौरान 10 ड्रम में 2000 लीटर डीजल एवं 60 लीटर पेट्रोल मिला। डीजल-पेट्रोल के साथ पिकप को भी जब्त किया गया। जब्त डीजल , पेट्रोल की कीमत दो लाख छह हजार रुपये की है। वाहन चालक हसियत अंसारी व उसमें सवार मो सफिक ने पूछताछ में बताया कि पेट्रोल, डीजल को उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ में लाकर ऊंचे दाम पर बिकी करते हैं।आरोपितों के पास ज्वलनशील पदार्थ डीजल, पेट्रोल परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज भी नहीं था। आरोपितों के विरुद्ध धारा 285 भादवि एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सनावल निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक निर्मल कुम्हार, आरक्षक कृष्णा मरकाम, राकेश तिवारी, बुद्धिमान सिंह, जनेवधारी पोर्ते, सस्तु राम शामिल रहे।