कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक उदय किरण के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के तहत गुम इंसान के मामलों को सुलझाते हुए लापता पुरूष, महिला, किशोर-किशोरियों को दस्तेयाब करने की दिशा में कल करतला एवं पाली थाने की चैतमा पुलिस को कामयाबी मिली। दोनों लापता मामलों में विवाहिताओं को इस्तेयाब कर उनका बयान दर्ज करने के बाद पालकों को सुपुर्द कर दिया गया। पहला मामला करतला थानांतर्गत ग्राम कछार में विगत 24 जून को दर्ज किया गया था। जिसमें ग्राम कछार निवासी हरिसिंह राठिया 28 वर्ष ने अपनी पत्नी रसीला बाई 26 वर्ष के बिना किसी को बताए सुबह 11 बजे के लगभग 23 जून को घर से कहीं चली गई है, खोजने पर भी नहीं मिलने पर उसने गुम इंसान क्रमांक 16/23 के तहत उस दिन गुम इंसान पंजीबद्ध कराया था। पुलिस एवं लापता महिला के पति अपने-अपने स्तर पर उसकी खोजबीन करते रहे। इस बीच करतला थाने में विगत 2 जुलाई को पदस्थ किये गए नए प्रभारी लालन पटेल ने गुम इंसान मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर से मिली सूचना पर प्रधान आरक्षक पद्मन सिंह कंवर और आरक्षक जमुना बिंझवार को धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ रवाना किया। वहां से उक्त महिला को उसके मां-बाप के घर से करतला पुलिस थाना लाई, यहां उसका बयान दर्ज कर दस्तेयाब करने के बाद उसके पति को सुपुर्द कर दिया गया। एक दूसरा मामला पाली थानांतर्गत चैतमा पुलिस चौकी के बांसटाल चैतमा से आया, जहां पूरन रोहिदास उम्र 25 पति बीजू रोहिदास निवासी बांसटाल ने विगत 27 जून को अपने पति व किसी को कुछ बताए बिना अचानक गायब हो गई थी। उसके नहीं मिलने पर बीजू रोहिदास ने गुम इंसान क्रमांक 31/23 के तहत गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करा दिया था। इसी बीच उक्त लापता महिला अचानक कल चैतमा वापस आ गई और चौकी पहुंचकर पुलिस को अपना बयान पंजीबद्ध कराते हुए यह जानकारी दी कि वह अपने मामा के घर बिलासपुर जिले के रतनपुर थानांतर्गत ग्राम सेमरा में चली गई थी। इस तरह दोनों ही मामलों में पुलिस ने दस्तेयाब कर लिया।