चांपा। लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 – सी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट फूड फॉर हंगर (भूखे को भोजन) कार्यक्रम के तहत स्थानीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार 10 जुलाई को कुष्ठ बस्ती घोघरा नाला में वार्ड के 243 अति गरीब कुष्ठ रोगियों को पौष्टिक भोजन कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 – सी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल थे उन्होंने इस मौके पर कहा कि डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के तहत आज लायंस क्लब चांपा द्वारा 243 अति गरीब कुष्ठ रोगियों को पौष्टिक भोजन कराकर सराहनीय सेवा का कार्य किया जा रहा है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इसके पूर्व भी कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के समय क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल के कार्यकाल में जरूरतमंदों सहित पुलिस – प्रशासन के लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया जा चुका है। क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन ने कहा कि लायंस क्लब भविष्य में भी दीन – दु:खियों एवं जरूरतमंदों के लिए इसी तरह सेवा कार्य करता रहेगा। दोपहर 1 बजे से प्रारंभ हुआ भोजन वितरण का कार्यक्रम दोपहर 2.30 बजे तक चलता रहा। इस दौरान 243 अति गरीब लोगों को भोजन कराया गया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन, सचिव लायन संतोष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन शैलेश बाजोरिया, लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन राजेश अग्रवाल (के. सी.), लायन बैजनाथ देवांगन, लायन वासुदेव देवांगन के अलावा बड़ी संख्या में वार्ड के रहवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।