अकलतरा। चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ अकलतरा सिटी के अध्यक्ष जुगल लिखमानिया, सचिव रतन अग्रवाल एवं लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा नगर के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक शर्मा, अनिल अग्रवाल, राहुल दोशी, उत्सव लिखमानिया, विपुल जैन एवं मधुसूदन मुकीम को उनके कार्यालय जाकर शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष जुगल लिखमानिया ने कहा कि देश आजाद होने पर 1 जुलाई 1949 को आईसीएआई की स्थापना की गई थी। प्रतिवर्ष 1 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के रूप में मनाया जाता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट भारत के सबसे सम्मानित एवं विशेष प्रोफेशन में से एक माना जाता है। सीए देश के आर्थिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। लायंस क्लब द्वारा चार्टर्ड अकाउंट दिवस के अवसर पर नगर के सीए का सम्मान करना गौरव की बात है। लायंस क्लब के सचिव रतन अग्रवाल ने कहा कि देश में ब्रिटिश शासन की समाप्ति एवं देश के आजाद होने पर 1948 के कानून को समाप्त कर देश में लेखांकन पेशा को नियंत्रित करने के लिए 1 जुलाई 1949 को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की स्थापना की गई।