चांपा। स्थानीय लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल में दिनांक 31 जुलाई दिन बुधवार को दोपहर 03.00 बजे से नवगठित छात्र परिषद की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन गिरधारी लाल अग्रवाल के मुख्य अतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैलचित्र पर मात्र्यापण किया। तत्पश्चात् अतिथियों का पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अजिता वी. के. ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् क्रीड़ा शिक्षक ओ. पी. पाण्डेय ने नवगठित लायंस स्कूल के छात्र परिषद पदाधिकारियों की घोषणा की। लायंस शिक्षण समिति के सचिव लायन डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में शपथ ग्रहण की महत्ता पर प्रकाश डाला। लायंस क्लब शिक्षण समिति के वाईस चेयरमेन लायन डॉ. के. पी. राठौर ने नवगठित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि वे विद्यालय हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवें। समारोह के मुख्य अतिथि लायन गिरधारी लाल अग्रवाल ने छात्र परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि विद्यालय एक मंदिर है और उसे मंदिर के समान ही विद्यार्थी आदर देकर अनुशासन में रहते हुए शाला के विकास में योगदान देवें। सत्र 2024-25 के लिए समीर गुप्ता हेड ब्याय एवं लक्ष्मीरानी पटेल हेड गर्ल तथा संस्कार जसवानी डिप्टी हेड ब्वाय एवं माही जसवानी डिप्टी हेड गर्ल मनोनित किये गये है। इसके अलावा अनेक क्लब एवं चार हाउस का भी गठन किया गया।
समारोह का संचालन शिक्षिका श्रीमती एम. वारियर एवं कृतिका देवांगन ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। समारोह में प्रमुख रूप से लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, लायन डॉ. योगेन्द्र शर्मा, लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन बजरंग अग्रवाल, लायन संतोष कुमार सोनी, के अलावा शाला के शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।