छत्तीसगढ़दिल्ली-एनसीआरराज्यभारतविश्वखेलव्यापारमनोरंजनEPaperलाइफ स्टाइलअन्य खबरें BREAKING India में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने सीईसी राजीव कुमार से मुलाकात कीPatna: हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण में 65% की वृद्धि को खारिज करने के बाद बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगीFraud: पावरबैंक के नाम पर मिट्ठी भरकर बेच रहा था युवक, यात्री ने रंगे हाथों पकड़ाAlwar : जगन्नाथ जी के मेले की तैयारी बैठक आयोजितmumbai : श्वेता त्रिपाठी ने वेतन असमानता के बारे में खुलासा किया मुझे मेरे पुरुष सह-कलाकारों की तुलना में छोटी वैनिटी वैन दीKarnataka: यू-के जिले में एक निजी बस से लुप्तप्राय प्रजाति के बैल मेंढक बरामदSupriya Sule ने NEET और अन्य परीक्षाओं में ‘अनियमितताओं’ की जांच के लिए SIT के गठन की मांग कीSMUGGLING: लाखों रुपये के कोकीन तस्करी, भारतीय महिला समेत 4 विदेशी गिरफ्तारKazakhstan के आधिकारिक निकाय कीव में कजाक पत्रकार पर हमले की जांच में सहायता के लिए तैयार: कजाकिस्तान के राष्ट्रपतिNEET-UG: राहुल गांधी ने सरकार की आलोचना की, कहा- विपक्ष संसद में उठाए मुद्दा Home/भारत/BIG BREAKING: लालू… भारत BIG BREAKING: लालू यादव के साले को कोर्ट ने भेजा जेल ₹254.09 Shantanu Roy20 June 2024 7:23 PM x 23 साल पुराने मामलें में मिली सजा Bihar. बिहार। लालू यादव के साले साधु यादव को 23 साल पुराने एक केस में सजा सुनाई गई है, ये सजा उन्हें पटना के एमपी एलएलए कोर्ट ने दी है. कोर्ट ने उन्हें बेऊर जेल भेज दिया है. 2022 में इस मामले केवल 3 साल की सजा सुनाई गई थी. मामला 2001 का है, जब साधु यादव पर परिवहन कार्यालय में अधिकारियों के साथ मारपीट और रंगदारी के आरोप लगे थे. इस मामले में पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने साधु को 2022 में तीन साल की सजा सुनाई थी. साथ ही प्रोविजिनल बेल भी दी थी. बात दें कि ये बेल 3 साल या उससे कम की सजा होने पर दिया जाता है. इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने कहा थी कि सरेंडर के बाद वो सुनवाई करेगा. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के साले और पूर्व सांसद साधु यादव को एमपी-एमएलए कोर्ट ने जेल भेज दिया है। 23 साल पुराने मामले में कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाते हुए उन्हे बेउर जेल भेज दिया है।