जांजगीर – चांपा। जिला मुख्यालय के लिंक रोड स्थित जगनी पेट्रोल पंप से डीजल और पेट्रोल का रिसाव हो रहा है, जिसका असर लोगों के घरों तक जा रहे पेयजल पर पड़ा है। वार्ड नंबर 7, 8 और 16 में यही पेट्रोल-डीजल वाला पानी आ रहा है। इन वार्डों में रहने वाले लोगों ने कलेक्टर से भी शिकायत की है। जिसके बाद पंप को सील कर दिया गया है। पहले भी लोगों की शिकायत पर बंद किया गया था। जिसे कुछ दिनों के बाद खोल दिया था। वार्डवासियों की मांग है कि इंडियन आयल के पेट्रोल पंप को बंद किया जाए या फिर इसे रिहायशी इलाके से दूर खोला जाए। इंडियन आयल का पेट्रोल पंप वार्ड नंबर 7 लिंक रोड में खोला गया है, जिसके आसपास कई घर भी हैं। जहां बोर के पानी में से पेट्रोल और डीजल की बदबू आ रही है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप से रिसाव की समस्या पहले भी थी। बाद में कंपनी ने टंकी का एयर टेस्टिंग भी किया था।उसके बाद टंकी को चालू करने का आदेश जारी हुआ था। जगनी पेट्रोल पंप के संचालक तपन अग्रवाल का कहना है कि रिसाव को लेकर पेट्रोल पंप की कंपनी को शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है, लेकिन टंकी में अभी 1 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल भरा हुआ है, जिसे खाली कराकर टंकी की जांच कराई जाएगी। खराब पानी पीने से हो रही बीमारी वार्डवासियों का कहना है कि पेट्रोल पंप के रिसाव के कारण पीने का पानी प्रदूषित हो रहा है और इस पानी को पीने से कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं। लोगों का कहना है कि इस पानी को पीकर खुजली, एसिडिटी, सांस लेने में तकलीफ और पेट दर्द जैसी कई बीमारियां हो रही हैं।