
नईदिल्ली, १3 दिसम्बर । संसद के शीत सत्र के आठवें दिन आज पीएम नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह ही संसद भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान पीए ममोदी ने संसद भवन पर हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। संसद के शीतकालीन सत्र में दूसरे देश में भारतीयों पर कार्रवाई के मुद्दे की गूंज भी सुनाई दी। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कतर में पूर्व नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाए जाने के मामले पर चर्चा की मांग की। लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा पूर्व नौसैनिकों की वर्तमान स्थिति और उन्हें भारत वापस लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की मांग की। कतर में जिन पूर्व नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाई गई है उनमें चार कमांडर अमित नागपाल, पूर्णेन्दु तिवारी, सुग्नाकर पकाला और संजीव गुप्ता, सेलर रागेश, तीन कैप्टन- बीरेंद्र कुमार वर्मा, नवतेज सिंह गिल और सौरभ वशिष्ठ शामिल हैं। एक अन्य कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी लोकसभा महासचिव के पास कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया। उन्होंने जनगणना शुरू करने में केंद्र सरकार की तरफ से असामान्य और जानबूझकर देरी किए जाने का आरोप लगाया। मणिकम टैगोर ने जनगणना के मुद्दे पर चर्चा के बाद सरकार को तत्काल जनगणना प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देने की मांग भी की। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है। उन्होंने अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी के औद्योगिक घराने से जुड़े घोटाले के आरोपों की जांच की मांग की है। गौरव गोगोई ने लोकसभा स्पीकर से कहा कि सदन की कार्यवाही में शामिल अन्य सभी गतिविधियों को रोक कर अदाणी समूह पर लगे आरोपों पर चर्चा की जाए। पीएम मोदी और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन पर हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान एक मौके पर पीएम मोदी बच्चों के साथ घुलतेृ-मिलते भी दिखाई दिए।