कोरबा। पिछले दो तीन साल से पानी की समस्या को लेकर नगर निगम ने नल जल योजना की शुरुआत की और बड़ी मशक्कत के बाद पाइन के पानी के लिए भटकते लोगो को राहत मिली थी । पर निगम की अनदेखी ने एक बार फिर वार्ड के लोगो को पानी के लिए भटकने मजबूर कर दिया है। ऐसे में निगम के अधिकारी मौन दिखाई दे रहे है।
पिछले कुछ सालों से नगर निगम कोरबा ने अपने सभी वार्डो में नल जल योजना के तहत पानी की समस्या को दूर करने का अभियान चलाया था । जिसके तहत सभी वार्डों में पानी की समस्या दूर हो गई थी, पर सडक़ों में हो रहे कार्य निगम के द्वारा लगाए गए पाइप लाइन को नुकसान पहुंचाते आ रहे है । जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पाइप लाइन की देखरेख का जिम्मा भी निगम के पास है लेकिन विभाग पाइप लाइन की मरम्मत को लेकर निष्क्रिय नजर आ रहा है। जिसका सीधा उदाहरण वार्ड क्रमांक 58 में देखा जा सकता है । बीते दो तीन दिनों से मेन लाइन में खराबी आई हुई है जिसका सुधार कार्य अभी तक नही हो पाया है जिसके कारण वार्ड के लोगो को निजी बोर रखने वाले लोगो से पानी के लिए मदद मांगनी पड़ी रही है। वहीं वार्ड में रहने वाले अधिकांश लोगों ने अपने टेप नल में ही टुल्लू पम्प लगा लिया है। जिसके कारण वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई है। कुछ लोगों का हल कनेक्शन नाली की सफाई करने वाले लोगो ने काट दिया है जिसकी मरम्मत के लिए कोई भी निगम कर्मी नही आया है। ऐसे लोगों को प्रति दिन दूसरो के घरों में पानी के लिए लाइन लगाए देखा जा सकता है । इसकी जानकारी निगम कार्यालय में दूरभाष के माध्यम से दी जा चुकी है । पर कर्मचारी कटे हुए कनेक्शन की मरम्मत के लिए नही आ रहे है । और न ही टुल्लू पम्प लगाने वालों पर कोई कार्यवाही करने ही आमने आ रहे है भीषण गर्मी में पानी की समस्या का उतपन्न होना स्थानीय प्रतिनिधि को भी नही दिख रहा है।