कोरबा । श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के तहत आज भव्य रूप से मनाया गया वार्षिक उत्सव में विद्यार्थी के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों के तहत विभिन्न युगों कि झलक देखने को मिली प्रस्तुत कार्यक्रम में आध्यत्मय की ओर से सतयुग से कलयुग तक की अपनी प्रस्तुति दी ।
मंचीय कार्यक्रम मे सर्वप्रथम माता सरस्वती एवं महाराजा अग्रसेन जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती शोमा सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा यह विद्यालय के बच्चों के लिए विशेष दिन होता है । शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की मेहनत भी होती है । इस अवसर पर श्री अग्रसेन शिक्षण समिति विद्यालय के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा वार्षिकोत्सव बच्चों के लिए मनोरंजन भी होता है । उनका अनुभव भी मिलता है । जिससे वे शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में अपना प्रदर्शन कर सकते हैं उन्हेंं इसका भरपूर आनंद लेना चाहिए । इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने उदबेधन में विद्यालय व अग्रवाल सभा के द्वारा संचालित संस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष आरोग्य भारती छत्तीसगढ़ व अधिवक्ता हाईकोर्ट राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वार्षिकोत्सव हमारे साल भर की गतिविधियों का मूल्यांकन होता है । विद्यालय में हर उम्र के बच्चें होते हैं जिनकी मानसिक परिस्थिती लगातार परिवर्तित होती रहती है। हमें इसका विशेष ध्यान रखना होगा । शिक्षा चरित्र का भी निर्माण करती है। इसके साथ-साथ हमें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा । अगर शरीर स्वस्थ होगा तो मन भी स्वस्थ होगा । जिससे हम हर गतिविधियों में आगे बढ़ सकते हैं । वार्षिकोत्सव के इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने सतयुग से कलयुग तक विभिन्न पलों को अपने कार्यक्रम के माध्यम से मनमोहन प्रस्तुति प्रदान की । कार्यक्रम में रामायण काल से कृष्ण लीला व कल्की अवतार का जीवित चित्रण प्रस्तुत किया । इसके साथ ही लोककला पर भी राउत नाचा की प्रस्तुति पर मुख्य अतिथि सहित अग्रवाल सभा व श्री अग्रसेन शिक्षण समिति विद्यालय के पदाधिकारियों को झुमने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य पदाधिकारियों ने भी राउत नाचा कर कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी । विद्यार्थियों की सांस्कृतिक गतिविधियों में रामायण काल में माता शबरी के बेर से रावण वध तक का चित्रण, कृष्ण जन्म से गीता के ज्ञान तक व कलयुग के अंत व छठ पूजा का मनोहर दृश्य प्रस्तुत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में भावना अग्रवाल, कामिनी बरेठ, निशा दीवान, शुभम अग्रवाल, यशोदा साहू, निधी मिश्रा, ममता टाक कुसुम पाण्डेय, रीना चौधरी, उषा पटेल, मंजू शर्मा, सत्यप्रकाश साहू, हेमन्त राजवाड़े पुष्पलता मैत्री , मोनिका साहू, निलेश यादव,दिनेश देवांगन, का विशेष योगदान रहा ।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल, महाबीर प्रसाद अग्रवाल, नागरमल अग्रवाल, अग्रवाल सभा के सचिव गोपाल अग्रवाल, अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव त्रिलोकी बजाज कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल उपाध्यक्षा श्रीमती अनीता सिंघल, श्रीमती भगवती अग्रवाल, स्मृति बुधिया, श्रीमति आभा अग्रवाल जगदीश अग्रवाल मनीष अग्रवाल गोपाल प्रसाद केडिया राज अग्रवाल व अग्रबन्धुगण व अग्रमहिलाऐं व शिक्षक शिक्षकाऐं व विद्यार्थी व अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे