कोरबा। एनएच 130 बी में मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदनपुर घाट मोड में शनिवार की सुबह एक एलमुनियम लोड ट्रेलर खाई में गिर गई। वाहन कोरबा जिले से अंबिकापुर की तरफ जा रहा था। इस हादसे के बाद ट्रेलर के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते टेलर धू धू कर जलने लगा। ट्रेलर में सवार चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को डायल 112 की मदद से इलाज के लिए शासकीय सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा भेजा गया है घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया। महेंद्र कुमार चंद्रा और चालक निकऱ्ज पांडेय ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।