नेंगुरडीह। विगत दिवस ग्राम पंचायत नेगुरडीह में कार्यक्रम धुमधाम से मनायी गयी। उक्त कार्यक्रम में गांव जनप्रतिनिधियों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आभास बोस व कांग्रेस नेता राकेष दिनकर विषेश रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर आभास ने कहा कि छ.ग. सरकार ने हर बच्चे तक षिक्षा की रोषनी पहुंचाने के लिये अभूतपूर्व प्रयास किये हैं। आज छ.ग. मैं षिक्षक नि:षुल्क अधिकार के तहत् हर बच्चे को कक्षा आठवीं तक नि:षुल्क षिक्षा मिल रही है मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ पहुंच रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये इंका नेता राकेष दिनकर ने कहा कि राज्य में किताब कॉपी के अलावा स्कूल यूनिफार्म नि:षुल्क प्रदान किये जा रहे हैं जिससे आज हर बच्चा स्कूल जा रहा है हाई स्कूल में गरीबी रेखा से नीचे सहित अनुसूचित जाति जनजाति बालिकाओं को मुफ्त में साइकल मिल रही है ताकि हमारी बेटियों को स्कूल आने जाने में आसानी हो स्कूल लगने के पहले दिन से ही नि:षुल्क किताब में गणवेष छात्रवृत्ति आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनने की प्रक्रिया को सुनिष्चित किया जा रहा है हमारी सरकार चाहती है कि छ.ग. का हर बच्चा उच्च षिक्षित हो और देष व प्रदेष के विकास में अपना योगदान दें दूसरे व्यक्ति ने कहा कि पहले लोग जर्जर भवनों पेड़ के नीचे पढ़ाई करते थे परंतु हमारी सरकार ने गांव-गांव में प्राथमिक पूर्व माध्यमिक षाला खोली हैं जहां भवन नहीं है वहां अतिरिक्त कक्ष बनाये जा रहे हैं। संस्था के प्राचार्य सुषील कष्यप ने कहा कि स्कूल भवनों को आधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है जिसमें स्मार्ट बोर्ड व डिजिटल कक्षाएं षामिल हैं हाई स्कूल हाई सेकेंडरी में पढ़ाई अच्छी तरह से हो इसके लिये षिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है तथा सुदूर इलाकों में भी षिक्षकों की भर्ती षुरू की जा रही है जिससे बच्चों को निर्बाध रूप से षिक्षा मिल सके अन्य अतिथि ने कहा कि हमें यह संकल्प लेना है कि स्कूल खुलने के पहले दिन से ही हम अपनी पढ़ाई अच्छे से करें रोज अभ्यास पूरा करें और स्कूल में लेकर कार्यो को अच्दी तरह से संपन्न कराएं कोई भी बच्चा किसी भी अभाव के कारण साला आने में वंचित ना रहे इसका विषेश ध्यान रखें तिलक लगाकर दिल से ही बच्चों का स्वागत किया जा रहा है।