विधायक ने बंद पड़े सीसीआई का मामला उठाया ड्राई पोर्ट की संभावनाएं जताई 

अकलतरा । अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह ने विधानसभा के अंतिम दिन अकलतरा में बंद पड़ी सीसीआई फैक्ट्री का मामला सदन में उठाया है। उन्होंने इस मामले को सदन में रखते हुए कहा कि सीसीआई जो बंद है, हजारों एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और उसका उपयोग ड्राई पोर्ट बनाने किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह स्थान एक ओर तो राष्ट्रीय राजमार्ग 49 के करीब है तो दूसरी ओर रेलवे स्टेशन अकलतरा भी लगा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके पूर्व केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से इस मामले में पत्राचार हो चुका है और इस विषय में वित्त मंत्री द्वारा सदन में अवगत कराया गया है कि इस विषय में काम शुरू हो गया है। अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सकारात्मक पहल होगी। यह विदित हो कि सीसीआई के बंद होने के बाद इस हजारों एकड़ की भूमि का कोई उपयोग नहीं हो रहा था बल्कि बरसों वीरान रहने के कारण जंगल उग आए थे और वहां असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता था और हत्या- आत्महत्या के लिए धीरे-धीरे के लिए मुफीद जगह बनने लगी थी। ड्राई पोर्ट बनने से इस जगह का उपयोग तो होगा ही साथ ही हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा जिससे लोगों का आर्थिक स्तर सुधरेगा और अनेक छोटे बड़े व्यापारियों को व्यापार मिलेगा जिससे निश्चित ही अकलतरा नगर के विकास को द्रुत गति मिलेगी।

RO No. 13467/ 8