जांजगीर – चांपा। नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारियों ने वेतन भुगतान सहित अन्य मांगो को लेकर मोर्चा खोल दिया है। जिसके तहत 18 एवं 19 जुलाई को नगरीय निकाय कर्मचारी दो दिवस काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इसकी शुरुआत गुरुवार से हो गई है। पहले दिन कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर काम किया। नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारियों को एक से लेकर चार माह तक का वेतन नहीं मिला है। प्रति माह वेतन भुगतान नहीं होने के कारण निकायों के नियमित एवं प्लेसमेंट कर्मचारी आर्थिक तंगी एवं परेशानियों से जूझ रहे हैं।
प्रति माह लंबित वेतन भुगतान सुनिश्चित हो इस पर ना ही शासन द्वारा कोई सार्थक प्रयास किया जा रहा है और न ही नगरीय निकाय द्वारा किसी तरह का प्रयास किया जा रहा है। जिसके कारण चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। नगरीय निकाय महासंघ की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार चरणबद्ध एवं शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है ताकि कर्मचारियों के वेतन की समस्या को शासन स्थान पर ध्यान आकर्षण किया जा सके।