
जबलपुर। वेलेंटाइन डे से लापता बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान का शव रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में मिला है। दो दिन पहले सगाई हुई थी और 10 दिन बाद शादी होनी थी। शादी के लिए ही एक महीने की छुट्टी लेकर जबलपुर आया था। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस का मानना है कि हो सकता है आत्महत्या की हो या किसी ने हत्या की है, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। 14 फरवरी से घर से लापता था। शव दूसरे दिन मिला। धनवंतरी नगर चौकी के कुगमा गांव के रहने वाला अश्विनी कुमार पटेल गुवाहाटी में तैनात था। तीन साल पहले ही नौकरी लगी थी। दोनों परिवार के लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे थे।