कोरबा। जिला चेंबर ऑफ कार्मस एण्ड इण्डिस्ट्रीज कोरबा द्वारा कल व्यापारियों के आम सभा में निर्णयानुसार टी.पी.नगर व्यवसायिक काम्पलेक्स में अग्निकाण्ड से संबंधित व्यापारियों की हितो की रक्षा के लिए एक ज्ञापन कोरबा कलेक्टर के नाम सौपने का निर्णय लिया गया था।आज सुभाष चैेक निहारिका में व्यापारी एक_े होकर जिसमें भारी संख्या में महिलायें भी शामिल थी। सुभाष चैक से कोसाबाड़ी कलेक्टर कार्यालय में सैकड़ों व्यापारी रैली के रूप में पहुंचे जहां कलेक्टर कार्यालय का दोनो गेट बंद था वहा पुलिस अधिकारियों ने चेंबर ऑफ कार्मस से निवेदन किया कि केवल पांच व्यापारी प्रशासन से मिल सकते है। जिस पर जिला चेंबर के अध्यक्ष योगेश जैन के नेतृत्व में महामंत्री विनोद अग्रवाल, मुरलीधर माखिजा, श्रीकांत बुधिया, रामसेवक अग्रवाल प्रतिनिधि मण्डल प्रशासन से मिला प्रशासन एवं चेंबर के बीच सार्थक चर्चा हुई जिसमे दोनो पक्षों ने अपनी अपनी बिंदूओ पर विस्तृत चर्चा की। अंत में प्रशासन तथा व्यापारी भविष्य में अग्निकाण्ड तथा जान-माल की पुर्नवृत्ति न हो इस पर सहमति बनी तथा सभी पक्ष अपनी कमियों में सुधार करे। प्रशासन का कहना था की अग्निकाण्ड में तीन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है। इस पर जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी किसी भी व्यापारी के साथ दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही नही की जाएगी का आश्वासन दिया गया।चेंबर प्रतिनिधि ने पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की तथा अग्निकाण्ड से संबंधित मामले पर चर्चा हुई। प्रतिनिधि मण्डल ने व्यापारियों का पक्ष पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा जिसमे पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया की नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी आनावश्यक किसी व्यापारी को परेशान नही किया जाएगा। रैली में जयंत अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, ओमी रामानी, आर पी तिवारी, प्रकाश जैन, सुमेर मल डालमिया, विजय अग्रवाल, हरविंदर सिंह पुन्नू, नरेन्द्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, गोपाल केडिया, राजेन्द्र बरनवाल, अनिल अग्रवाल, नितिश डालमिया, प्रेमचंद जैन, मोहनलाल अग्रवाल, पम्मी भाठिया, पारस जैन, उक्की भुटानी जिला चेंबर के पदाधिकारी सहित सैकड़ो व्यापारियों बंधु शामिल हुए। नागरिक जन सेवा समिति ने दिया समर्थन नागरिक जन सेवा समिति, कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी ने चेंबर ऑफ कॉमर्स को समर्थन पत्र देकर आमजन समेत व्यापारियों के हित में भी हर समय साथ होने की बात दोहराई इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन , चेंबर ऑफ कॉमर्स के भूतपूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी एम.डी. माखीजा, चेंबर के उपाध्यक्ष आर.पी. तिवारी जी, नागरिक जन सेवा समिति, कोरबा के वरिष्ठ सदस्य दिलीप अग्रवाल , प्रकाश जैन , अनिल अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में व्यापारी आमजन उपस्थित थे।