शंकर विमुख भगति चह मोरी- राजेश्री महन्त

चांपा। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने जांजगीर-चांपा जिले के अनेक स्थानों पर विराजित प्रमुख शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त महाराज दिनांक 9 जुलाई 2023 को दोपहर 2.00 बजे शिवरीनारायण मठ से रवाना होकर 2.15 बजे लक्ष्मणेश्वर महादेव के दर्शन के लिए खरौद पहुंचे 3.00 बजे उनका आगमन जोद्गीर महादेव ग्राम तुष्मा हुआ 3.30 बजे वे कि कीर्तेश्वर महादेव के दर्शन के लिए ग्राम किरीत पहुंचे 4.00 बजे उनका आगमन लिंगेश्वर महादेव के दर्शन के लिए नवागढ़ हुआ तथा शाम 4.30 पीथमपुर पहुंचकर उन्होंने बाबा कालेश्वर नाथ जी का दर्शन पूजन किया। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर राजेश्री महन्त ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की एवं क्षेत्र सहित विश्व के कल्याण के लिए भगवान शिव से मंगल कामनाएं की । इस अवसर पर अपने आशीर्वचन संदेश में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त ने कहा कि भगवान शिव भगवान रघुनाथ जी के भक्ति के दाता हैं । भगवान शिव की पूजा के बिना मनुष्य भगवान श्री हरि की भक्ति को प्राप्त कर ही नहीं सकता। श्री रामचरितमानस में रघुनाथ जी ने स्वयं इस बात को रेखांकित किया है कि -संकर विमुख भगति चह मोरी। सो नारकी मूढ़ मती थोरी।। अर्थात जो व्यक्ति भगवान शिव से विमुख होकर मेरी भक्ति को प्राप्त करना चाहता है वह नरक गामी अल्प बुद्धि है, मनुष्य को चाहिए कि भगवान शिव की पूजा आराधना जितना अधिक हो सके जरूर करना चाहिए। विशेषकर श्रावण मास में शिव जी के पूजन का बहुत ही महत्व है इससे भगवान भोलेनाथ तो प्रसन्न होते ही हैं रघुनाथ जी की कृपा भी अपने आप प्राप्त हो जाती है। शिव दर्शन के कार्यक्रम में महन्त के साथ कमलेश सिंह ,जगदीश यादव, ओमप्रकाश शर्मा, बसंत देवांगन, शिवकुमार साहू ,कोमल पटेल, श्रीमती सरिता धन्नू साहू, रामदयाल साहू, दिगंबर साहू, राम प्रकाश कुंभकार, गणेश पटेल ,भुवनेश्वर केसरवानी, संतोष साहू, बसंत पवार, दिलदार खान, तेरस राम साहू, पंडित राम चंद्रा, लक्ष्मण चंद्रा, अनिल सोनी, संजय शर्मा,सुशील कुमार साहू, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित गणमान्य जन सम्मिलित हुए ।

RO No. 13467/ 8