
जांजगीर नैला। सिद्ध शक्ति पीठ चण्डी दाई तीरथ धाम ग्राम महंत में दिनांक 3 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक आयोजित शारदीय कंवार नवरात्रि महापर्व की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं मंदिर में मनोकामना हेतु आस्था के दीप प्रज्वलित कराने हेतु श्रद्धालुजन निरंतर रूप से पधारकर आस्था ,श्रद्धा, भक्ति एवम विश्वास के साथ अपना पंजीयन करा रहे हैं । विदित है ग्राम महंत के बंधवा सरोवर के पार में अपने 9 रूपों में साक्षात रूप से विराजित सिद्ध शक्ति पीठ चण्डी अपनी असीम कृपा से समस्त जन मानस की मानता पूरी करती हुई सबकी झोली भरती हैं ,जिसके फलस्वरूप देश एवम विदेशों से भी दर्शनार्थी अपनी मनोकामना पूरी करने आस्था के दीप प्रज्वलित करते हैं एवम मंदिर पधारकर चण्डी दाई का दिव्य दर्शन करते हैं ,इन्हीं सभी साक्षात मान्यताओं के चलते समस्त ग्राम वासी निस्वार्थ भाव से अपनी निरंतर सेवा देते हैं ,मंदिर में लोक कल्याण हेतु सभी धार्मिक अनुष्ठान को सनातनी धार्मिक प्रथा से संचालन हेतु ग्राम पुरोहित द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ एवम श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ,अष्टमी पर्व पर श्री कुमारिका पूजन ,हवन एवम हरदियाही उपरांत पूर्णाहुति के साथ आशीर्वाद प्रदान किया जाता है एवम ग्राम बैगांवों की 12 सदस्यों द्वारा समस्त बैगा पद्धति का पालन करते हुए से मनोकामना ज्योति कलशों की सेवा करते हैं इसके अतिरिक्त वर्ष भर प्रात: एवम संध्या कालीन आरती ग्राम पुजारी द्वारा किया जाता है।चण्डी दाई मंदिर में समस्त धार्मिक अनुष्ठानों को बहुत ही सात्विक , शुद्धता एवम विधि विधान से करने का प्रयास किया है ,जिसके तहत घृत मनोकामना ज्योति कलश हेतु शुद्ध ब्रांडेड अनिक घृत एवम तेल ज्योति कलशों हेतु एविस गोल्ड तेल ही उपयोग किया जाता है। नवरात्रि पर्व का शुभारंभ दिनांक 3 अक्तूबर अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को घट स्थापना हेतु नियत समय सुबह 11.36 से 12.24 बजे तक गर्भ गृह में ज्योति कलश प्रज्वलन उपरांत समस्त मनोकामना ज्योति कलश एवम मंदिर परिसर स्थित श्री सिद्ध बाबा , श्री भैरव बाबा ,सिद्धिविनायक श्री गणेश ,श्री हनुमान लला ,श्री भोले भंडारी चंद्रशेखर महादेव ,श्री भोला शंकर , श्री तिरुपति बाला जी ,श्री शनिदेव , ग्राम स्थित श्री ठाकुर देव,श्री बरमबावा , हटवारा स्थित श्री महावीर ,श्री काली मंदिर ,श्री सिद्ध बाबा भाटापारा ,में लोक कल्याण हेतु दीप प्रज्वलित किए जायेंगे , इसके साथ ही युवा पीढिय़ों की जानकारी हेतु ग्राम के विभिन्न मुहल्ले में स्थित पुरातन मान्यता प्राप्त देव स्थल ,श्री सती दाई ,श्री शीतला माता ,श्री कुहकी पाठ , श्री पुर्रु पाठ ,श्री द्वारकाधीश ,,श्री रामसरकर ,श्री दमदमा ,श्री बघरी देव , श्री राजा हरिश्चंद्र , ग्राम के पुरातन बेड़ा कहरा पीपर स्थित श्री पांच पांडव सहित और जितने भी चिहंकित देव स्थलों की साफ सफाई एवम बंदनों का लेप कर बैगाओं ,पुजारी एवम मुहल्ले वासियों द्वारा यथा योग्य सेवा किया जावेगा इस तरह ग्राम महंत में पूरे नवरात्रि महापर्व पर ग्राम की सभी पुरातन परम्पराओं को निर्वहन करने का सम्यक प्रयास किया जाता है जिसमें सभी जाति ,धर्म एवम समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर सेवा देते हुए महंत ग्राम को तीरथ धाम का स्वरूप प्रदान करने अपनी सहभागिता निभाते हैं।