प्रतापपुर। खडग़वां पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार की रात को कुछ नशेडिय़ों ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। उप स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के अनुसार रात के समय में उप स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में गांव के ही कुछ लोग शराब की बोतल, डिस्पोजल गिलास व चखना लेकर रोजाना महफिल जमाने पहुंच जाते हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार की रात को भी यहां जगन्नाथपुर के ही करीब छह लोगों ने शराब की महफिल सजा रखी थी। शराब पीने के बाद नशे में डूबे यह असामाजिक तत्व उप स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे पहुंचे। सबसे पहले पीछे के हिस्से में लगी खिडक़ी जो कि पहले से ही जर्जर स्थिति में है उसके कांच को फोड़ा फिर खिडक़ी को एक तरफ से तोड़ कर रास्ता बनाया। फिर उसी रास्ते में हाथ घुसा कर खिडक़ी के पास मौजूद लोहे की खुली अलमारी में रखे स्वास्थ्य की जांच में काम आने वाले स्टेथोस्कोप, ग्लुकोमीटर, एचबी मशीन, बीपी मशीन व अन्य उपकरणों की चोरी कर ली। इसमें से बीपी मशीन को तो क्षतिग्रस्त कर उप स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे फेंक दिया और बाकी उपकरणों को अपने साथ ले गए। सोमवार की सुबह जब वहां कार्य करने वाली एक सफाईकर्मी पहुंची तो उसे उप स्वास्थ्य केन्द्र की खिडक़ी व उसमें लगा कांच टूटी हुई अवस्था में मिला। साथ ही टेबल में रखे उपकरण भी गायब मिले। कुछ देर बाद उप स्वास्थ्य केन्द्र के अन्य स्टाफ भी पहुंचे और घटना की जानकारी गांव के सरपंच व सचिव को दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र जगन्नाथपुर में रविवार की रात हुई चोरी की जानकारी जब वहां के स्टाफ ने सरपंच व सचिव को दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र के आसपास रहने वाले कुछ ग्रामीणों से चोरी के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि रात में यहां गांव के ही छह लोग बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के बाद उन्हीं लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद उन छहों लोगों को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें पुलिस के हवाले करने की बात कही जाने लगी। इसी बीच छहों लोगों के स्वजन भी मौके पर पहुंचे और इन लोगों ने पहली बार ऐसी गलती की है बोलकर माफी देने की बात कहते हुए उप स्वास्थ्य केन्द्र को चोरी की वारदात से हुए नुकसान की पूरी भरपाई करने का वादा करने लगे। इसके बाद सरपंच सचिव ने चोरी की घटना में शामिल उन लोगों को पुलिस को सूचना दिए बगैर ही छोड़ दिया। इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर के बीएमओ डा. विजय सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।