कोरबा। पुलिस ने की कार्रवाई, 2 महिलाओं पर होगी पीटा एक्ट की कार्रवाई्र। लंबे समय से वेश्यावृत्ति होने की सूचना होने पर पुलिस की टीमों ने एमपी नगर के एक आवास में छापामार कार्रवाई की। यहां से मकान मालकिन समेत कई लड़कियां और ग्राहक पकड़ में आए हैं। पूछताछ के साथ पुलिस ने इस मामले में अगली कार्रवाई की। कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि प्रकरण में 2 महिलाओं के विरुद्ध पीटा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।आखिरकार एमपी नगर आवासीय परिसर के उस मकान में पुलिस का छापा पढ़ ही गया, जहां की गतिविधियों को लेकर आसपास के लोग काफी समय से त्रस्त है और वे लगातार अपनी पीड़ा यहां वहां बता रहे थे। इस आवास में काफी समय से देह व्यापार का अनैतिक कार्य संचालित किया जा रहा था। पुलिस को पता चला था कि मकान मालकिन कि प्रत्यक्ष देखरेख में यह सब चल रहा था। सुबह 10:00 बजे से शुरू होने वाली गतिविधियां शाम 5:00 बजे तक धड़ल्ले से होती थी और इन कारणों से यहां का वातावरण दूषित हो रहा था। अलग-अलग स्तर से पुलिस के पास पहुंच रही शिकायतों के बाद इनका परीक्षण कराया गया और इस आधार पर सीएसपी के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस की टीमों ने इस अड्डे पर दबिश दी। पुलिस की 5 गाडिय़ों के यहां पहुंचने के साथ हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। खबर के मुताबिक इस ठिकाने से दो पुरुष और 6 युवतियां मिली हैं। इनमें से दो मकान मालकिन है। एमपी नगर मुख्य मार्ग पर कार्रवाई करने के दौरान आसपास में काफी संख्या में लोगों का हुजूम लगा रहा जो इस मामले के बारे में बेहतर जानने की जिज्ञासा लगाए हुए थे। पुलिस ने आनन-फानन में रेड कार्रवाई के बाद यहां से पकड़ में आए पुरुषों और युवतियों को सिविल लाइन आरक्षी केंद्र भिजवाया जहां पर आवश्यक पूछताछ की गई। कोरबा सीएसपी ने बताया कि मौके पर अनैतिक कार्य के चलने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। मामले में 2 महिलाओं के विरुद्ध पीटा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है । ड्ढ4ह्ल विश्व दीपक त्रिपाठी, सीएसपी कोरबा कोरबा क्षेत्र में लंबे अर्से बाद अनैतिक कार्य से संबंधित मामले में इस तरह की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गई है। आरोपियों से पूछताछ के साथ पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। शहरी क्षेत्र में और भी स्थान पर इस तरह की गतिविधियों के संचालन की खबरें मिल रही हैं ऐसे में संभव है कि पुलिस वहां पर कभी भी कार्रवाई कर सकती है