
कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के नगर पालिका परिषद के द्वारा कचरा प्रबंधन को लेकर गौ रक्षक अनुराग दुबे के द्वारा नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर का ध्यान आकर्षित कराया गया है अनुराग दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर बीच शहर में कचरा डंपिंग सेंटर बना दिया है जेल तालाब के सामने कचरा डंपिंग सेंटर से कचरा उड़ उड़ कर जेल तालाब में समा रहा है यहां डालें जा रहे सड़ा गला कचरा को यहां चरने वाले गौ वंश यहां का डाला हुआ कचरा खाते दिख जाएंगे आने वाले दिनों में कोई गंभीर बीमारी फैलेगी इसे नगर पालिका को कोई फर्क नहीं पड़ता है कचरा डिस्पोजिंग का बैकुंठपुर नगर पालिका के पास कोई प्लानिंग नहीं है जहां पा रहे हैं वहां कचरा को डंप कर दे रहे हैं जबकि कचरा डिस्पोजल की मशीन पड़े-पड़े कबाड़ में तब्दील हो रही है बैकुंठपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी निरंतर वहां कचरा डप किया जा रहा है नगर पालिका प्रशासन बैकुंठपुर को इस और ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो आने वाले समय में गंदगी एवं बदबू से नगर वासी सुरक्षित नहीं रह सकते मामला चाहे जो भी हो लेकिन नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के कचरा प्रबंधन को लेकर जिले में चल रहे स्वछता अभियान पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है जिसे गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।
























