कोरबा। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 शारदा विहार क्षेत्र के अंतर्गत यहां की रेलवे क्रासिंग पर बने हुए गड्ढे लोगों को परेशान कर रहे हैं। रेलवे ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि ट्रैक मरम्मत की जिम्मेदारी हमारी नहीं है और बालको व सीएसईबी जिम्मेदारी को रेलवे पर थोप रहा है।
पिछले कई महीने से रेलवे क्रासिंग पर बने हुए गड्ढे बारिश के मौसम में और ज्यादा बढ़ गए हैं। रेलवे ने कुछ समय पहले बड़े आकार के पेवर ब्लॉक के साथ ट्रैक के बीच के हिस्से को पैक किया था लेकिन बीच के गैप को सही तरीके से नहीं भरा गया। रेलगाड़ी के गुजरने से होने वाले दबाव ने यहां की स्थिति खराब कर दी। ऐसे में गड्ढों का दायरा बढ़ गया और अब छोटे-बड़े वाहन आए दिन यहां से गुजरने के दौरान फंस रहे हैं। छोटी गाडिय़ां दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं जिससे लोग जोखिम में पड़ रहे हैं। शिकायत है कि रेलवे और संबंधित प्रबंधन समस्या को जानने के बावजूद सुधार के लिए ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने प्रशासन से कहा है कि वह जनहित से जुड़े इस मामले में हस्तक्षेप कर सुधार कराए।