कोरिया। शासकीय प्राथमिक शाला डकईपारा में शाला प्रवेश उत्सव के दौरान नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत करता हुआ डोरेमोन आकर्षण का केंद्र रहा जिसने बच्चों का खूब मनोरंजन भी किया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना व अतिथियों के स्वागत के साथ शाला प्रवेश उत्सव की शुरुवात हुई ।कक्षा 5वीं की छात्रा कुमारी नंदनी ने उडिय़ा भाषा में शक्ति की उपासना की। बच्चों ने अलग – अलग पंक्तियों के माध्यम से अतियों के स्वागत के लिए अपने भाव प्रकट किए ।इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरुण वर्मा एवं राजेंद्र सिंह ने स्कूल की व्यवस्था और बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता की सराहना कर शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया। सभी 11 नव प्रावेसी बच्चों का तिलक , मिष्ठान ,निशुल्क गणवेश व पुस्तकें प्रदान करते हुएअतिथियों ने स्वागत किया..सरपंच गुलाब चंद पैकरा ने नए सत्र में बच्चों को मध्यान भोजन हेतु थाली प्रदान करने की घोषणा की ।इस अवसर पर संकुल प्राचार्य मूल चंद्र जायसवाल , संकुल समन्वयक अशोक गुप्ता, नूर अहमद फिरदौशी , प्रधान पाठक रामेश्वर सिंह , शिक्षिका अर्पणा मिश्रा, सुमन जायसवाल माध्यमिक साला के शिक्षिकाएं, व एसएमसी के सभी सदस्य उपस्थित थे।